सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल सिटी के पास युवा कारोबारी का शव पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि युवा कारोबारी की पहले हत्या की गई है। इसके बाद शव को वहां पर फेंका गया है। हत्या और सड़क हादसे को लेकर सीपरी बाजार थाने की पुलिस उलझ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल सिटी के पास कुछ लोग निकल रहे थे, तभी जानकारी मिली कि एक युवक का शव खून से लथपथ हालात में पड़ा है। जानकारी लगते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। वहां पर एक जीप भी खड़ी थी। उन्होंने शव की पहचान की। यह शव रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजवाहा निवासी कमलेश यादव का है। कमलेश यादव के सीने में गोली मारी गई थी। इसकी जानकारी लगते ही मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। बताते हैं कि मध्य प्रदेश के दतिया जेल के ग्राम कमरोली निवासी कमलेश यादव कई वर्षों से रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजवाहा में करौंदी माता मंदिर के पीछे रहता था। कमलेश यादव ने ग्वालियर के पास क्रेशर प्लांट लगाया है।

शिशुपाल ने बताया कि कुछ लोगों ने कमलेश यादव की पहले मारपीट की। इसके बाद सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर चले गए। शव के पास उनकी थार जीप मिली है। सीओ सिटी का कहना है कि देर रात डायल 112 पर दुर्घटना में कमलेश की मौत होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले की पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही हैं।