झासी। समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष महेश कश्यप जी के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ सम्मानित नेतागण एवं पदाधिकारी व क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आने वाले चुनाव की रणनीतियां बनाई। समाजवादी साथियों से अनुरोध किया गया कि चुनाव आयोग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार को स्वीकृति दी है अतः “झाँसी जनपद के विधानसभा क्षेत्र” के साथी इस तरह प्रचार प्रसार को गति देने का काम करे। तत्पश्चात 300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओ, नाम लिखाओ अभियान व समाजवादी पेंशन पुनः महिलाओ को मिलेगी को घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में ‘300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओं, नाम लिखाओं‘ अभियान की घोषणा कि है , 19 जनवरी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान का फॉर्म भराएंगे। इसमें कोई छूटे नहीं, यह अभियान डिजिटल प्लेटफार्म पर भी चलेगा , उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिन लोगों के पास बिजली का कनेक्शन है, वह उसी नाम से फॉर्म भरें, जिस नाम से बिजली कनेक्शन है, जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है वह राशन कार्ड या आधार कार्ड में उल्लेखित नाम लिखाएं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सूद, के के सिंह यादव, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, पूर्व महापौर प्रत्याशी नरेन्द्र झा, विजय कुशवाहा, राकेश श्रीवास, राहुल स्वामी, असेन्द्र सिंह, दिनेश कुशवाहा, सजीव कुशवाहा, शीलू सिहं, आरिफ खान, अनिल सविता, अनस मकरानी, विश्व प्रताप , रामजी शरण, आनन्द यादव, विक्रम यादव, पुष्पेन्द्र यादव पूर्व प्रधान, भास्कर झा, भय्यन रायकवार, सतीश रायकवार अभिनाश श्रीवास, संजीव कुशवाहा मौजूद रहे।

Read Time:3 Minute, 10 Second