0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

समाजवादी पार्टी की नेता और झांसी जिले के मऊरानीपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य (Rashmi Arya) सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की मौजूदगी में रश्मि आर्य ने भाजपा की सदस्यता ली। माना जा रहा है कि डॉ. रश्मि आर्य को भाजपा मऊरानीपुर सीट (Mauranipur Assembly Constituency) से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी। इसके साथ ही वर्तमान विधायक बिहारी लाल आर्य का टिकट अब खतरे में पड़ गया है।

रश्मि आर्य वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं और जीतकर विधानसभा पहुंची थीं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया, लेकिन मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में सपा से उनका टिकट अधर में माना जा रहा था। माना जा रहा है कि बसपा से सपा में आए तिलक चंद अहिरवार (Tilak Chand Ahirwar) के इस सीट से चुनाव लड़ने के कयासों के कारण डॉ. रश्मि आर्य ने पार्टी बदल ली है।

इस सीट पर वर्तमान में भाजपा के बिहारी लाल आर्य (bihari lal arya) विधायक हैं। वे कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में आए थे और उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था। पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता वर्तमान विधायक का विरोध कर रहे हैं और इस कारण उनका टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है। सजातीय वोटों पर खासी पकड़ होने के कारण डॉ. रश्मि आर्य को इस सीट पर भाजपा एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार सकती है। टिकट से जुड़े सवाल पर डॉ. रश्मि आर्य ने एनबीटी ऑनलाइन से कहा कि अभी तो उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है और अन्य सवालों के जवाब का इंतजार करना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By admin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »