Read Time:1 Minute, 10 Second
समथर-थाना समथर में रामनवमी राम जन्म उत्सव रमजान को लेकर कमेटी की बैठक थाना अध्यक्ष महाराज सिंह की अध्यक्षता में हुई थाना अध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया की राम जन्मोत्सव रामनवमी रमजान का महीना शांति श्रद्धा से मनाया जाए एवं प्रति वर्ष की तरह किले के अंदर शीतला माता रानी के मंदिर में लगने वाला मेले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बनाई जाएगी एवं नगर पालिका द्वारा बाजार से किले के अंदर की माता तक लाइट की व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा की जाएगी मौके पर देवेंद्र श्रीवास रमेश व्यास कमलेश व्यास कमलेश दुबे संदीप नगाइच अवधेश कुमार उर्फबल्लू सेठ बंटी श्रीवास अनुपम श्रीवास्तव मोहित पप्पन नगाइच संजीव व्यास आदि लोग उपस्थित रहे