Read Time:1 Minute, 9 Second
IND vs SA, 3rd Test: हार के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 41 रनों की और जरूरत थी, जब दोनो टीमें चौथे दिन लंच के लिए गई थीं. हालांकि लंच के बाद सिर्फ 8.3 ओवरों में अफ्रीकी टीम ने बाकी रन बना लिए. ऐसे में गावस्कर लंच के बाद तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी या शार्दुल का उपयोग नहीं करने की भारतीय रणनीति से हैरान हैं.
गावस्कर ने शुक्रवार को मैच समाप्ति के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘यह मेरे लिए एक रहस्य था कि शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद गेंदबाजी क्यों नहीं की. यह लगभग ऐसा था जैसे भारत ने तय कर हो कि वह इसे जीतने नहीं जा रहे हैं.’