उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कई बदलाव हुए हैं। पहली बार प्रत्याशी घर बैठे ही अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने इस बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराई है। अब कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग की ओर से जारी आधिकारिक वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in/login पर जाकर ऑनलाइन नामांकन कर सकता है। इसके साथ ही प्रत्याशी को ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने की भी सुविधा मिलेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र ऑनलाइन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों को एक बार निर्वाचित अधिकारी (आरओ) के पास उपस्थित होकर ऑनलाइन किए गए नामांकन पत्र की प्रति और रसीद की प्रति जमा करवानी होगी। झांसी जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी सीधे कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन कर सकते हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी है।
डीएम ने कहा कि उम्मीदवार के लिए जो सबसे पहला और सावधानी वाला स्टैप होता है वह नामांकन भरने का है, जरा सी लापरवाही पर नामांकन पत्र रद्द भी हो सकता है और ऐसी स्थिति में प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। नामांकन के दौरान एक भी कालम खाली छोडऩे पर फार्म रद्द हो सकता है। इसीलिए इस बार नामांकन पत्र भरते वक्त बेहद सावधानी बरतें।
डीएम ने कहा कि नामांकन पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड का ब्यौरा देना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद प्रिंट आउट रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा। फोटो पर प्रत्याशी के हस्ताक्षर होने चाहिए। प्रस्तावकों का वोटर कार्ड लगेगा। कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। प्रस्तावक उसी विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। एक प्रत्याशी द्वारा चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है। प्रत्याशी को पूरा पता, वाट्सएप वाला मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी।